देश -विदेशवायरल

इस शख्स ने शर्ट से रोका था बड़ा ट्रेन हादसा…अब मिली सरकारी नौकरी…

45 साल के स्वपन देब वर्मा ने अपनी जान जोखिम में डालकर तेज रफ्तार से आती ट्रेन को रुकवाकर हजारों लोगों की जान बचाई थी। ये घटना इसी साल जून महीने की है। स्वपन की बहादुरी से एक बड़ी रेल दुर्घटना को रोक लिया गया था। त्रिपुरा सरकार ने स्वपन को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है।

जून के महीने में उन्होंने अगरतला से 83 किलोमीटर, ढलाई जिले के धंचेरा में एक तेज रफ्तार से आती ट्रेन के ड्राइवर को खतरे से सचेत किया था। ड्राइवर ने देखा कि कोई शख्स अपनी शर्ट लहरा रहा है। उस वक्त वह अकेला नहीं था बल्कि उसके साथ उसकी बेटी भी थी।

बाद में ट्रेन के ड्राइवर ने देखा कि वह जोर-जोर से शर्ट हिलाकर कुछ मैसेज देने की कोशिश कर रहा है। दरअसल कई दिनों की मूसलाधार बारिश के चलते रेलवे की पटरियों के नीचे मिट्टी और पत्थर हट गए थे।

अगर ट्रेन उस ट्रैक से गुजरती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों की जान भी जा सकती थी, लेकिन स्वपन देबवर्मा की समझदारी से ऐसा कुछ नहीं हुआ। जैसे ही ट्रेन के ड्राइवर ने स्वपन का इशारा समझा उसने फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इस तरह ट्रेन में सवार हजारों लोगों को बड़ी दुर्घटना से बचाया जा सका।

बता दें कि त्रिपुरा के कानून मंत्री रतन लाल नाथ ने 28 नवंबर को राज्य कैबिनेट की एक बैठक में बताया था कि स्वपन को उनकी बहादुरी के लिए सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया गया है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार स्वपन को यूथ अफेयर और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट में नौकरी दी जाएगी। वह वहां ग्रुप-डी के कर्मचारी होंगे। वहीं त्रिुपुरा सरकार उनकी बेटी की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाएगी।

आपको बता दें कि स्वपन के परिवार में 6 लोग हैं। स्वपन की कमाई पर पूरे परिवार का गुजारा होता है। जैसे ही उनकी खबर मीडिया के सामने आई तो त्रिपुरा के स्वास्थ्य मंत्री सुदीप रॉय बर्मन ने उन्हें नाश्ते पर आमंत्रित किया था।

स्वपन और उनका परिवार एक छोटी सी पहाड़ी पर रहता है। वो रेलवे पटरियों की देखरेख भी करते हैं। यहां की ट्रैक सिलचर रेलवे स्टेशन को अगरतला रेलवे स्टेशन से जोड़ती है।

स्थानीय बाजार में लकड़ी, बांस आदि बेचने से परिवार का खर्च ही चलता है। आपको बता दें राष्ट्रपति द्वारा बहादुरी के लिए दिए जाने वाले वीरता पुरस्कार के लिए उनके नाम की सिफारिश भी की गई है।

यह भी देखे: हिरोइन डांस-शो के बहाने लूटती थी लोगों को…आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देती थी वायरल करने की धमकी… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471