छत्तीसगढ़

बगैर सिग्नल मिले ही ड्राइवर ने आगे बढ़ा दी मालगाड़ी, पटरी से उतरा इंजन

जगदलपुर। किरंदुल-वाल्टेयर रेलमार्ग पर सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। हुआ यूं कि इस मार्ग पर डिलमिली रेलवे स्टेशन के पास किरंदुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापटनम जा रही मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरअसल बगैर सिग्नल मिले मालगाड़ी के चालक गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिससे इंजन बेपटरी हुआ है। घटना में किसी को चोटेंं नहीं नहीं आयी हैं।

घटना की सूचना तत्काल रेलमंडल जगदलपुर को दी गई, जिसके बाद राहत कार्य के लिए किरंदुल से रिलीव टे्रन रवाना की गई। बचाव दल द्वारा पटरियां मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है, जिसके बाद ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया जाएगा। चूंकि मालगाड़ी की रफ्तार धीमी थी, इसीलिए बड़ा हादसा टल गया और सिर्फ इंजन ही बेपटरी हुआ है।

 यहाँ भी देखे – मुंबई-हावड़ा ट्रेन से अलग हुई दो बोगी, यात्री घायल

Back to top button
close