छत्तीसगढ़

मुंबई-हावड़ा ट्रेन से अलग हुई दो बोगी, यात्री घायल

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। शिवजी टर्मिनल (मुंबई) से हावड़ा जा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सारागांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा ट्रेन की दो बोगी पटरी में चलते-चलते बोगी के बीच कि कप्लिंग टूट गई। जिससे लोगों को अचानक झटका लगा और कुछ सवारियों को मामूली सी चोटें आई। इससे ट्रेन का इंजन और बोगी अलग-अलग हो गए।

हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। ट्रेन पर सवार भोपाल निवासी पूंजलाल निनामा के अनुसार, सोमवार की सुबह यह ट्रेन हावड़ा की ओर जा रही थी। सुबह करीब 10.30 बजे ट्रेन सारागांव स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि 2 बोगी पटरी में ही छूट गई। इस दौरान ट्रेन में जोर का झटका लगा, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दुर्घटना में कुछ यात्रियों को चोटें आयी है।

 

यहाँ भी देखे – जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक मामले के आरोपियों को आजीवन कारावास

Back to top button
close