क्राइमदेश -विदेश

इस ढाईफुटिया शख्स को बच्चा समझकर हमेशा नजरअंदाज करती रही पुलिस… जब हकीकत आई सामने तो कारनामें जानकर ही उड़ गए होश…

गाजियाबाद। लोनी पुलिस ने ऑन डिमांड वाहन चुराने वाले बौना गैंग के 4 बदमाशों को मंगलवार रात गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चुराई गई 9 कारें भी बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों में से एक शख्स बौना है. उसकी लंबाई सवा दो फीट है।

डीएसपी के मुताबिक, गैंग से बौना करीब दो साल पहले ही जुड़ा था, लेकिन जिस प्रकार से वह कार का शीशा तोडक़र अंदर घुसता और साथियों की मदद से कार चुराता था, उससे उसे गैंग में मास्टरमाइंड कहा जाने लगा था. उसी को देखते हुए गैंग का नाम भी बौना गैंग किया गया था. पुलिस अभी गैंग के सरगना और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।



पुलिस ने बताया कि गिरोह चोरी की कार अपने दोस्त चांद की सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित वर्कशॉप पर ले जाते थे. वहां फर्जी नंबर प्लेट लगा कर व कार में कुछ बदलाव करके कार को लोनी के निठोरा रोड पर खाली पड़े प्लॉटों में पार्क कर देते थे। इसके बाद यहीं से कार ग्राहक को बेच दिया करते थे।
WP-GROUP

जानकारी के अनुसार, कार चोरी के कई मामलों में पुलिस को बौना जमशेद की सीसीटीवी फुटेज मिली थी, लेकिन कम लंबाई की वजह से लगता था कि वह बच्चा है, पुलिस बच्चा समझ उसे नजरअंदाज कर देती थी. इसके अलावा किसी दूसरे शख्स को भी उस पर शक नहीं होता था।

यह भी देखें : 

लडक़ों की इन बातों को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती लड़कियां… जान लीजिए आप भी और न करें ऐसा…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471