छत्तीसगढ़स्लाइडर

पुलिस की सक्रियता से डकैती की योजना हुई विफल… 7 हथियार बंद आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग: खुर्सीपार पुलिस को सोमवार 12 जुलाई की मुखबीरी से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ हथियारबंद लोग खुर्सीपार केनाल रोड स्थित घर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एएसपी संजय ध्रुव तथा सीएसपी विश्वास चंद्राकर को मामले की जानकारी दी गई। जिनके द्वारा तुरंत कार्रवाई हेतु खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा को निर्देशित किया गया। खुर्सीपार टीआई के नेतृत्व में कार्रवाई हेतु टीम बनाकर घटना स्थल पर आरोपी इंद्र उर्फ टकली के घर पर रेड कार्रवाई की गई जहां 7 आरोपी डकैती की योजना बनाते हुए हथियार सहित पकड़े गए।

आरोपियों से धारदार हथियार मिर्च पाउडर, रॉड, चाकू के अलावा दो आटोमेटिक पिस्टल 7.65 बोर 4 मैग्जीन तथा 14 जिंदा राउंड भी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के पूर्व में बहुत से आपराधिक रिकार्ड रहे हैं। बरामद हुए दोनों पिस्टल 4 मैग्जीन व राउंड की व्यवस्था इनके द्वारा बिहार से की गई थी। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 293/2021 धारा 399 भादवि 25 आम एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

पकड़े गए आरोपियों में 1. अमित कुमार सिंह पिता शंभू सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी कैलासनगर सुंदर विहार कालोनी जामुल, 2. इंद्र सिंह उर्फ सन्नी उर्फ टकली पिता चरणजीत सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी जोन 3 सडक़-2 खुर्सीपार, 3. सलमान अंसारी पिता वाजिद अली उम्र 21 वर्ष निवासी जोन-3 सडक़ 2 खुर्सीपार, 4. अरबाद सिद्दकी उम्र दत्ता पिता सोहेल सिद्दकी उम्र 24 वर्ष निवासी सडक़ 11 क्वा. 2 एफ जोन 3 खुर्सीपार, 5. सुमीत सिंह पिता स्व. गणेश सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी जोन 2 बालाजी नगर एडीबी खुर्सीपार, 6. रुपेश सिंह पिता उमेश सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी सडक़-54 क्वा. 3 एफ बालाजी नगर खुर्सीपार, 7. जोश मोरीद उर्फ अमित पिता आरची उम्र 29 वर्ष निवासी सेक्टर-6 सडक़ 31 क्वा. 4 एफ भिलाई हैं।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471