अन्य

कहीं आप भी तो नहीं करतीं ट्रायल रूम में ये गलतियां…?

कपड़ों को खरीदने से पहले उन्हें ट्राई करना बेहद जरूरी होता है। इससे साफ हो जाता है कि कपड़े आपको फिट हो रहे हैं या नहीं या फिर आप पर सूट करेंगे या नहीं। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि ट्रायल रूम को लेकर लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे दूसरे कस्टमर्स के साथ ही स्टाफ की परेशानी भी बढ़ जाती है। ये कौन सी गलतियां हैं चलिए इस बारे में जानते हैं।
कपड़ों को यहां-वहां छोडऩा
क्या आप भी पसंद न आने वाले कपड़े ट्रायल रूम में ही छोड़ देती हैं? ऐसा न करें। कपड़ों को वहीं बिखरा हुआ छोडऩे की जगह उन्हें बाहर लाएं और शॉप की स्टाफ मेंबर को दें, ताकि वे उन्हें वापस ठीक कर उनकी सही जगह पर लगा सकें।
फोटो सेशन
अक्सर देखा जाता है कि लड़कियां ड्रेस ट्राई करने के बाद फोटो लेती हैं। इन्हें या तो वे अपनी दोस्तों को भेजती हैं या फिर सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं। प्लीज ऐसा न करें। आपके फोटो सेशन के कारण बाहर खड़े ग्राहकों को बिना मतलब ज्यादा इंतजार करना पड़ता है, जो ठीक नहीं है।
बदबूदार मोजे या जूते
अगर आपको पता है कि आपके जूते या मोजों में से बदबू आ रही है तो उन्हें ट्रायल रूम में न उतारें। ट्रायल रूम में वेंटिलेशन उस तरह का नहीं होता है कि बदबू बाहर जा सके, ऐसे में आपके जाने के बाद जो भी कस्टमर वहां आएगी उसे बहुत ज्यादा परेशानी होगी।
कपड़े फटना या गंदे हो जाना
कपड़े ट्राई करते वक्त अगर ड्रेस कहीं से फट जाए या फिर उस पर लिप्स्टिक या कोई अन्य दाग आपके कारण लग जाए तो उसे चुपचाप दूसरे कपड़ों के साथ बाहर न डालें। बल्कि जिम्मेदारी लें और स्टाफ मेंबर को बताएं। यदि वह कहते हैं कि इस नुकसान के कारण आपको वह ड्रेस खरीदनी होगी तो प्लीज बहस न करें, क्योंकि इस मामले में गलती आपकी ओर से हुई है।
लंबे फोन कॉल
कपड़े ट्राई करने के दौरान फोन पर बात करना आपके लिए कंफर्टेबल हो सकता है लेकिन ऐसा वहां मौजूद दूसरे कस्टमर के लिए भी हो यह जरूरी नहीं है। आपकी बातें किसी और को असहज कर सकती हैं, इसलिए ट्रायल रूम में फोन पर ज्यादा बात करने से बचें।
दोस्त और पार्टनर को बाहर रखें
कई बार लड़कियां ट्राई की गई ड्रेस को दिखाने के लिए अपनी दोस्त या पार्टनर को भी ट्रायल रूम में ले जाती हैं। ऐसा बिल्कुल भी न करें। ध्यान रहे कि यह ट्रायल रूम सिर्फ आपके लिए नहीं है बल्कि सबके लिए है। आपके दोस्त और पार्टनर दूसरों की प्रिवेसी में दखल हो सकते और उन्हें असहज बना सकते हैं।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471