Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

महासमुंद : आक्रामक हुए जंगली जानवर, हाथी ने एक को रौंदा, तो भालू ने युवक को नोच डाला

महासमुंद। जिले के जंगलों में वन्य प्राणियों का हमला लगातार बढ़ते जा रहा है। विभागीय अफसर जंगल छोड़ शहरों में आराम फ रमा रहे हैं। इसके कारण ग्रामीण लगातार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

बीती रात पिथौरा के बुंदेली जंगल में आक्रामक हाथी ने दो लोगों को दौड़ाया, जिसमें से एक युवक भागकर अपनी जान बचा ली, वहीं हाथियों ने बुंदेली निवासी जोहत राम पिता ज्ञानसिंग दीवान को कुचल दिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इधर बागबाहरा के जंगल आमगांव में गुरुवार की सुबह खेत गए गांव के युवक मोहनलाल को भालू ने हमला कर दिया। जिससे उसे गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद युवक रायपुर रेफर किया गया है।

ड्यूटी से नदारद रहते हैं अफसर
वन विभाग बुंदेली क्षेत्र के कर्मचारी मु यालय छोड़ अक्सर नदारद रहते हैं। यहीं नहीं पिथौरा मु यालय छोड़ बागबाहरा में रेंजर रहते हैं और यही से पिथौरा जंगल को संभालते हैं। इसके अलावा रोजाना बागबाहरा से पिथौरा आने-जाने में सरकारी वाहन और सरकारी डीजल का इस्तेमाल कर सरकारी धन का दुरुपयोग करते हैं।

इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि वन विभाग किस तरह लोगों को सुरक्षा दे रहे हैं। बूंदेली जंगल में हाथी ग्रामीणों को दौड़ाने की खबर शाम 7 बजे ही मिल चुका था, लेकिन वन विभाग के टीम को गांव तक पहुंचने में कई घंटे का समय लग गया। अक्सर वन विभाग ग्रामीणों की खबर को अफ वाह समझ उनके हाल पर छोड़ देती है।


ऐसे निष्क्रियता का लग रहा आरोप
जिले में सभी क्षेत्र में वन विभाग की टीम पूरी तरह निष्क्रिय वन विभाग के कमज़्चारी जंगल झांकने तक नहीं जाते।

अभी कल तुम गांव पटेवा क्षेत्र में सागौन की अवैध कटाई हो रही थी जिले में अवैध कटाई जोरों पर पिछले वर्ष पिथौरा वन परिक्षेत्र के पंडरीखार बगारपाली बीठ में पौधों को जंगल में लगाने के नाम पर ले जाकर एक जगह छोड़ दिया गया था वृक्षारोपण किया ही नहीं गया जबकि कागजों में वृक्षारोपण हो गया है।

और राशि भी आहरित कर ली गई। वन विभाग पिथौरा परिक्षेत्र को 2 दिन पूर्व ही बुंदेली क्षेत्र में हाथियों के आने की सूचना मिल गई थी।
मगर वन विभाग मुस्तैद नहीं हुआ पिथौरा रेंजर गजेन्द्र ने बताया ग्राम बुंदेली के दो युवक मशरूम तोडऩे जंगल गए थे। जिसे जंगल में हाथियों के झुंड दौड़ाने लगे, जिसमें से एक व्यक्ति भागकर गांव की ओर वापस आ गया तथा उसके साथ में रहे जोहतराम को हाथी ने कुचल दिया।

यह भी देखे : नक्सलियों ने ट्रक जलाई 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471