ट्रेंडिंगवायरल

1 करोड़ के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए आयुष, क्या आप जानते हैं जवाब?

टीवी के पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट आयुष गर्ग के साथ हुई. एक दिन पहले उन्होंने पहला पड़ाव पार करके एक लाख 60 हजार रुपये जीत लिए थे. अमिताभ बच्चन के साथ नई दिल्ली के आयुष ने खेल आरंभ किया.

एक-एक करके सवालों का सही जवाब देकर आयुष गर्ग 75 लाख रुपये यानी धन अमृत द्वार के सवाल पर पहुंचे. इस सवाल का जवाब देने में आयुष का समय तो काफी लगा और वह कहीं न कहीं श्योर भी नहीं थे, फिर भी उन्होंने रिस्क लेते हुए इसका जवाब दिया. सवाल था- 1974 में जब भारतीय टीम ने देश से सैद्धांतिक रूप से खेलने से इनकार किया, तब किस देश ने बिना मैच खेले, डेविस कप फाइनल्स जीत लिया था? चीन, अफगानिस्तान, इजराइल या साउथ अफ्रीका. इसका सही जवाब था साउथ अफ्रीका.

दोस्त की आंखें हुईं नम
आयुष के पास कोई लाइफलाइन नहीं थी, फिर भी उन्होंने इसका सही जवाब दिया. वह इससे पहले के सवालों में अपनी तीनों लाइफलाइन्स ले चुके थे, जोकि थीं ऑडियन्स पोल, फोन अ फ्रेंड और 50-50. जैसे ही आयुष ने इस सवाल का सही जवाब देकर 75 लाख रुपये अपने नाम किए, उनके परिवार को फोन किया गया. दरअसल, आयुष के साथ कंपैनियन के रूप में उनकी गर्लफ्रेंड आरुषि आई थीं और एक जिगरी दोस्त थे. आरुषि ने आयुष की हौसलाफजाई करते हुए खड़े होकर तालियां बजाईं तो दोस्त की आंखें नम हो गईं.

इसके बाद आयुष के सामने आमिताभ बच्चन ने एक करोड़ रुपये का सवाल रखा. परिवार भी देख रहा था. आयुष के ऊपर कहीं न कहीं प्रेशर बनता नजर आया. उन्हें था कि वह एक करोड़ रुपये भी जीत जाएंगे, लेकिन किस्मत को कुछ ही मंजूर था. एर करोड़ का सवाल यह था- वो कौन सा पर्वत था, जिस पर पहली बार किसी व्यक्ति ने 8 हजार से ऊपर की चोटी की चढ़ाई की थी? अन्नपूर्णा, ल्होत्से, कंचनजंघा या फिर मकालू. इसका सही जवाब था अन्नपूर्णा. आयुष ने इस सवाल का जवाब ल्होत्से दिया था जो कि गलत था.

आयुष जीतकर गए 75 लाख रुपये
75 लाख रुपये की धनराशि आयुष के खाते में ट्रांसफर की गई. स्पॉटलाइट वॉल मोमेंट भी अमिताभ बच्चन संग आयुष का ही रहा. इसके बाद खेल को आगे बढ़ाते हुए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेला गया. इसमें तीन सवाल पूछे गए. 1928 में भारत में आए एक कमीशन के विरुद्ध लगाए गए इस नारे को पूरा करेंः __ गो बैक! जॉन, एडम, साइमन या फिर जॉर्ज. इसका सही जवाब था साइमन.

इनमें से क्या केरल में ‘मालाबार’ क्षेत्र का सबसे अच्छा वर्णन करता है? तट, पर्वत, समुद्र या फिर नदी. इसका सही जवाब था तट.

आपराधिक जांच प्रक्रिया के किस हिस्से में एक दस्तावेज बनता है, जिसके नाम का अर्थ होता है, ‘पांच लोगों द्वारा निरीक्षण का रिकॉर्ड’? दरख्वास्त, खाप, प्राथमिकी या पंचनामा. इसका सही जवाब था पंचनामा.

विमल ने बनाई हॉट सीट पर जगह
विमल नारणभाई कामबड़ ने सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई है. विमल गुजरात से हैं. यह गुजरात कोर्ट में कर्मचारी हैं. खेल की शुरुआत विमल के साथ हुई. गेम के रूल्स समझाकर अमिताभ बच्चन ने एक-एक करके 6 सवाल पूछे. 20 हजार रुपये के सवाल का सही जवाब देकर जैसे ही अमिताभ और विमल ने खेल को आगे बढ़ाने का आनंद लेना चाहा, हूटर बज गया. अब बुधवार के एपिसोड में विमल रोलओवर कंटेस्टेंट होंगे. यह खेल को आरंभ करेंगे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471