वायरल

Vaccination Program के लिए बस स्टैंड पर पहुंचा शख्स, फिर जो किया हंसी से लोटपोट हो जाएंगे… Viral हुआ ये Video

सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. इस समय लोगों से वैक्सान लगवाने की अपील से जुड़ा एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो में बस स्टैंड पर खड़ा एक शख्स जिस अंदाज में लोगों से टीकाकरण की अपील कर रहा उसे देखकर हंसी आ जाएगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बस स्टैंड के पास खड़ा है. वो कह रहा है- ‘चलो भाई वैक्सीन…वैक्सीन, कोरोना वैक्सीन…. पहला डोज, दूसरा डोज.’

मजेदार वीडियो गुजरात का मालूम होता है. इसमें शख्स मजेदार ढंग से कहता है- ‘सभी ने वैक्सीन ले ली. आप रह गए हैं. चलो…चलो इस तरफ, वैक्सीन…वैक्सीन. चलो भाई कोरोना वैक्सीन, जान बचाने वाली वैक्सीन.’ मालूम हो कि जब शख्स बस स्टैंड पर सब्जी बेचने वाले के स्टाइल लोगों से वैक्सीन से अपील करता है वहां मौजूद किसी शख्स ने इस मजेदार पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया. मजेदार वीडियो पर नेटिजन भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि भारत में कोविड-19 के 26,115 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,04,534 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,09,575 रह गई है, जो 184 दिन बाद सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज मंगलवार को बताया कि संक्रमण से 252 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,45,385 हो गई.

देश में अभी 3,09,575 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.92 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 8,606 कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.75 प्रतिशत है. इसी बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 81.85 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 96.46 लाख खुराक सोमवार को दी गईं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471