Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

सड़क क‍िनारे कर रहे थे योगा…रौंदते हुए न‍िकल गयी गाड़ी…5 की मौत…

रोजाना की तरह गांव के बुजुर्ग सुबह मॉर्निंग वॉक पर न‍िकले और सड़क क‍िनारे योगा करने लगे। तभी उनकी तरफ तेज रफ्तार से एक वाहन आया और रौंदते हुए चला गया। इस दर्दनाक हादसे में 5 बुजुर्गों की तत्काल मौत हो गई जबक‍ि एक घायल है। यह दर्दनाक हादसा राजस्थान के भरतपुर ज‍िले का है।

राजस्थान के भरतपुर ज‍िले में गुरुवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की उस समय मौत हो गई जब एक ही मोहल्ले के 6 बुजुर्ग सुबह मॉर्निंग वॉक पर सड़क पर गए थे।



वहां सड़क किनारे पर ही बैठकर योगा कर रहे थे तभी वहां से तेज गति से गुजर रही पिकअप गाड़ी उनको कुचलते हुए चली गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है

घटना कुम्हेर थाना क्षेत्र में धनबाड़ा रोड की है जहां कुम्हेर कस्बे के नाहर गंज मोहल्ले के बुजुर्ग लोग रोजाना की तरह आज सुबह भी मॉर्निंग वॉक पर अपने घरों से निकले थे।
WP-GROUP

घटना का पता लगते ही स्थानीय लोगों में नाराजगी छा गई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने कुम्हेर-डीग स्टेट मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया। बाद में प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। शवों को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा।

मृतकों में मक्खन नागर, हरी शंकर तमोली, प्रेम चंद बघेला, रघुवर बघेला, निरोति सैनी सम्मलित है। रामेश्वर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

यह भी देखें : 

WORLD CUP: सेमीफाइनल में हार के बाद टीम INDIA से दो लोगों की छुट्टी…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471