क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: कोविड अस्पताल में एक संक्रमित मरीज हंगामा कर हुआ फरार… पुलिस ने पीपीई किट पहनकर छुपे कोरोना मरीज को पकड़ा…

जगदलपुर। जिले के डिमरापाल मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने बीती रात जमकर हंगामा किया। कोरोना पॉजिटिव मरीज पहले तो स्टाफ नर्स एवं डॉक्टर से बदतमीजी करते हुए स्टाफ को डरा धमका कर अस्पताल से बाहर भाग निकला।

मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर अस्पताल परिसर में ही छुपे कोरोना संक्रमित मरीज को ढूंढ निकाला। उक्त कोरोना संक्रमित मरीज के विरूध्द पहले से आपराधिक मामला दर्ज होना बताया जा रहा है। हंगामा कर रहे कोरोना संक्रमित शख्स को पकडऩे के लिए पुलिस वालों ने अपनी सुरक्षा के लिए पीपीई किट का इस्तेमाल करना पड़ा।

मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी यूलेण्डन यार्क ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कोविड-19 अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज डॉक्टरों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार कर रहा है। सूचना के बाद पूरे बंदोबस्त के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को समझाईस के बाद उसे मेकॉज के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। आरोपी कोरोना संक्रमित मरीज के विरूध्द पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। (AGENCY)

Back to top button
close