Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पुलिस हिरासत में अमित जोगी…करेंगे अपने मामले की खुद पैरवी…

बिलासपुर। फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में पूर्व विधायक अमित जोगी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अमित जोगी पर अपनी नागरिकता को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप है। गिरफ्तार के बाद अमित जोगी के समर्थकों में भारी आक्रोश है।

आक्रोशित समर्थक भारी संख्या में गौरेला थाना पहुंच गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। दूसरी ओर अमित जोगी अपने मामले की पैरवी खुद करेंगे का निर्णय लिया है। क्योकि अमित जोगी अधिवक्ता भी हैं।

सोमवार को समीरा पैकरा सहित मरवाही के आदिवासियों ने अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफि स का घेराव किया था। साथ ही अमित जोगी के खिलाफ गौरेला में 420 का मामला दर्ज है। थाने में हुई शिकायत के मुताबिक जोगी ने शपथपत्र में अपना जन्म स्थान की गलत जानकारी दी थी।



इस पर गौरेला थाने में अमित जोगी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। 3 फरवरी को मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया गया था।

मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने मामला दर्ज कराया था। चुनाव हारने के बाद समीरा पैकरा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके अमित जोगी की जाति एवं जन्म तिथि को चुनौती भी दी थी।

WP-GROUP

पुलिस ने इस मामले में आज अमित जोगी को उनके मरवाही सदन से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद अमित जोगी को गौरेला थाना लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है।

इधर अमित जोगी की गिरफ्तार के बाद उनके समर्थकों में भारी आक्रोश है। आक्रोशित समर्थक भारी संख्या में गौरेला थाना के बाहर एकत्र होकर अमित जोगी के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: पूर्व विधायक अमित जोगी गिरफ्तार…कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा…पूर्व CM अजीत जोगी ने कहा…यहां कानून नहीं जंगलराज…

Back to top button
close