Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल झारखंड और उत्तरप्रदेश दौरे के लिए रवाना…कहा…राज्योत्सव में सोनिया गांधी को करेंगे आमंत्रित…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झारखंड और उत्तरप्रदेश दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। इस अवसर पर सीएम श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में 1 नवंबर से आयोजित राज्योत्सव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रित करेंगे। हमरी यही कोशिश होगी कि वह छत्तीसगढ़ जरूर आएं।



सीएम ने ऑनलाइन टेंडर और कर्जमाफी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैनुअल टेंडर सिर्फ बस्तर और नक्सलवादी इलाकों के लिए जारी किए जाएंगे। बस्तर के स्थानीय लोगों को मौका और रोजग़ार मिले, इसलिए उन इलाकों में मैन्युअल टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी।WP-GROUP

सीएम ने कवासी लखमा के कर्जमाफी पर दिए बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी हो चुकी है। हमने एक बार कर्ज माफी का वादा किया था। बार-बार कर्ज माफी नहीं होगी।

धान हर साल खऱीदेंगे लेकिन कर्ज माफी केवल के एक बार के लिए थी।भाजपा के गांधी पदयात्रा पर उन्होंने कहा कि भाजपा एक तरफ गांधी को अपनाने की कोशिश करती है लेकिन गोडसे मुर्दाबाद नहीं बोलती। गांधी और गोडसे की विचारधारा एक साथ नहीं चल सकती। पदयात्रा में भाजपाई गोडसे मुर्दाबाद बोलेंगे कि नहीं यह बताना चाहिए।

यह भी देखें : 

सिख श्रद्धालुओं से 258 करोड़ वसूलेगा पाकिस्तान…भरेगा अपना खाली खजाना…

Back to top button
close