छत्तीसगढ़वायरल

हाथियों का उत्पात: कोरिया वनमंडल की भूमिका पर सरगुजा सीसीएफ ने उठाए सवाल, कहा- लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया जाएगा दंड

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया में हाथियों के दल के द्वारा जारी तोडफ़ोड़ को लेकर कोरिया वन मंडल की भूमिका पर सरगुजा सीसीएफ ने सवाल उठाए है। उनका कहना है कि अब ग्रामीणों को हाथियों से बचने का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा।

दरसअल, बीते एक पखवाड़े से 6 हाथियों का दल सोनहत से होकर खडग़वां और फिर बैकुंठपुर के माटीझरिया में डेरा डाले हुए है, हाथियों ने अब तक 50 से ज्यादा मकान तोड़ डाले है। ऐसे में ग्रामीणो में दहशत का माहौल व्याप्त है। इधर, ग्रामीण हाथियों से बचने के लिए यहां वहां चक्कर लगा रहे हैं। इसकी जानकारी लगते ही सीसीएफ केके बिसेन ने तत्परता दिखाई और अब वो जल्द ही कोरिया आने वाले है।

द खबरीलाल डॉट कॉम से बात करते हुए उन्होंने बताया कि एक दल को विभाग ठीक से हैंडल नही कर पा रहा है, अभी तक बैरिकेटिंग क्यों नहीं की गई है। विभागीय कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया, कहां कमी आ रही है ये समझ से परे है। उन्होंने बताया कि मैं जल्द ही कोरिया आ रहा हूँ लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों को दंड दिया जाएगा और अब कोरिया के हाथी प्रभावित ग्रामीणों को हाथियों से बचने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी देखे –  बैकुंठपुर में हाथियों का उत्पात : 20 घर उजाड़े, नपा अध्यक्ष ने ली सुध, बुलाया ग्रामीणों को

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471