छत्तीसगढ़

बैकुंठपुर में हाथियों का उत्पात : 20 घर उजाड़े, नपा अध्यक्ष ने ली सुध, बुलाया ग्रामीणों को

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। सरगुजा जिले में हाथियों का उत्पात दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। ग्रामीण लगातार रतजगा करने को मजबूर हो गए हैं। फिर भी हाथी हैं कि वहां से हटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के रहवासी दहशत में हैं।



सरगुजा जिले के हाथी प्रभावित माटी झरिया, टेंगनी, बंजारी डाँड़, दोहड़ा के दर्जनों ग्रामीणों को आज नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने नपा अध्यक्ष को बताया कि उनके गांवों में 20 से ज्यादा घरों को हाथियों ने उजाड़ कर रख दिया है। अभी भी वहां 6 हाथियों का दल डटा हुआ है।

यह भी देखे – VIDEO: बैकुंठपुर नपा में उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने किया सामान्य सभा का बहिष्कार

Back to top button
close