Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

गुंडे-मवालियों को दुरुस्त करने में जुटी है राजधानी की पुलिस, थाना परिसर में बनाया मुर्गा और कराई उठक-बैठक…

रायपुर। राजधानी रायपुर में आपराधिक तत्व एक बार फिर सिर उठाने लगे हैं। ऐसे लोगो को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। एक दिन पहले ही तीन बदमाशों की डंडे से पिटाई करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद अब टिकरापारा थाने की पुलिस ने दो दर्जन चाकूबाज़, गुंडा, बदमाश सहित मवालियों को थाने में बुलाकर उठक-बैठक करवाई और मुर्गा बनाया।

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यह अभियान राजधानी में लगातार ज़ारी रखा जाएगा। इस कार्रवाई के साथ ही सभी निगरानी गुंडा-बदमाशो को थाना हाज़िर होने हिदायत दी गयी है। इसके अलावा इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है, जिनको न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Back to top button
close