
छ.ग. सिक्ख संगठन की गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा, स्टेशन रोड, रायपुर (छ.ग.) की एक सामान्य बैठक हुई जिसमें मुख्य संरक्षक दिलीप सिंग होरा, गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के प्रधान निरंजन सिंग खनुजा एवं छ.ग. सिक्ख संगठन के संस्थापक हरपाल सिंग भामरा.
एवं प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंग चावला एवं गुरुजीत संधु, गुरुमित सिंग टोनी, बलविंदर सिंग लवली अरोरा, हरकिशन सिंग राजपुत, गुरुभेज सिंग, गुरुचरण सिंग टांक की मौजुदगी में बलजीत सिंग भल्ला (रोमी) को सर्वसम्मति से छ.ग. सिख संगठन का महासचिव नियुक्त किया गया ।
वे अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण इमानदारी व निष्ठा के साथ निभायेंगे ।