Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

CIMS आगजनी: दम घुटने से हुई बच्चों की मौत…बिसरा रिपोर्ट अभी बाकी…

बिलासपुर। सिम्म आगजनी मामले में शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है। रिपोर्ट में बच्चों की मौत दम घुटने हुई है। लेकिन सही जानकारी का खुलासा बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

ज्ञात हो कि सिम्स में शॉर्ट सर्किट से हुए आगजनी के दौरान सिम्स के रेडियोलॉजी व पीडिया ट्रिक वार्ड में आग का धुआं जाने लगा। ऐसे में सिम्स के चिल्ड्रन आईसीयू में भर्ती नवजात बच्चों को जिला अस्पताल व शिशु भवन अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जहां दूसरे दिन शिशु भवन में भर्ती एक नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।



वहीं दूसरे दिन शिशु भवन में ही एक और नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती नवजातों को अपोलो और महादेव अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दो नवजात की मौत हो गई। सिम्स हादसे के बाद अब तक कुल 4 नवजातों की मौत हो चुकी है।

हालांकि मौत का कारण डॉक्टर बीमारी बता रहे थे। लेकिन मृत बच्चों के शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने का खुलासा हुआ है। लेकिन अभी भी मुख्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। साथ ही बिसरा रिपोर्ट आने बांकी है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।

यह भी देखें : BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में आवेदन : केंद्र सरकार ने वापस मांगी 67 एकड़ जमीन… विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद की जमीन 2.77 एकड़… मूल हकदारों को लौटाई जा सकती है मिलकियत 

Back to top button
close