क्राइमछत्तीसगढ़

राजधानी में ओवरब्रिज पर पलटी कार, दो घायल

रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्र के पचपेढ़ीनाका ओवरब्रिज में बीती रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाखे नगर निवासी सोनू खटवानी अपने दोस्त आशीष खटवानी की वेरना कार लेकर नई राजधानी की ओर घूमने गया था। दोनों युवकों ने मंदिर हसौद के आसपास किसी ढाबे में खाना खाया और फिर वेरना कार क्रमांक सीजी 04-केएस 7777 से वापस शहर की ओर लौटे।

बताया जाता है कि दोनों युवक पचपेढ़ीनाका ओवरब्रिज क्रास कर रहे थे कि तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बताया जाता है कि हादसे में दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें वीवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई और कार को क्रेन के सहारे सड़क से हटाया गया।

यहाँ भी देखे – कार और मोटरसाइकिल में टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Back to top button
close