वायरल

Instagram से दोस्ती…शादी का वादा कर लिव-इन में रहने लगी युवती…फिर हुआ ये खुलासा….

दिल्ली में रहने वाली एक युवती ने इंस्टाग्राम पर एक युवक से पहले दोस्ती की। इसके बाद वह शादी का वादा कर लिव-इन-रिलेशन में रहने लगी। रिलेशन में रहने के दौरान ही युवती ने अपने पिता की बीमारी का बहाना कर युवक से 8 लाख रुपए से ज्यादा रकम ऐंठ लिए।

इसके बाद उसने फिर 2 लाख रुपए मांगे, लेकिन इस बार युवक ने इंकार कर दिया तो लडक़ी उसे छोडक़र फरार हो गई। युवक ने जब रुपए वापस मांगे तो युवती ने देने से ही इंकार कर दिया और उल्टे युवक को छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी देकर फरार हो गई।

मामले की शिकायत युवक ने कोतवाली सेक्टर-39 में दर्ज कराई है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, सेक्टर-99 में रहने वाले अनमोल एक निजी कंपनी में टीम लीडर है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में इंस्टाग्राम पर उनकी मुलाकात एक युवती से हुई।



कुछ ही दिनों में एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर बात करने लगे। उनसे युवती ने बताया था कि वह मूलरूप से आजमगढ़ की रहने वाली है। आर्य नगर दिल्ली में वह परिवार के साथ रहती है। उसने खुद को 12वीं पास बताया था।

उसने शादी करने का वादा किया और लिव इन रिलेशनशिप में आकर रहने लगी। इस दौरान युवती ने अपने पिता को गंभीर बीमारी से ग्रसित बताकर इलाज के नाम पर उनसे कई बार में करीब 8 लाख रुपये ले लिए। यह रुपये उन्होंने सेवानिवृत्त मां के पीएफ से निकाल कर दिया है।



युवक का कहना है कि नवंबर 2018 में युवती ने उनसे दो लाख रुपये और मांगे। पैसे नहीं होने पर उन्होंने देने से इन्कार कर दिया। इस पर युवती ने शादी से इनकार कर दिया और धमकी देकर फरार हो गई।

उन्होंने उसके बारे में पता किया। इस दौरान पता चला कि उसकी सितंबर 2018 में ही आगरा निवासी एक युवक से सगाई हो चुकी है। दोनों एक साल पहले से एक-दूसरे को जानते हैं।

यह भी देखे: VIDEO: इस शिक्षक के पढ़ाने का अंदाज देखेंगे तो आप भी हो जाएंगे कायल…

Back to top button
close