खेलकूदवायरल

IND vs AUS: दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया को झटका…यह प्लेयर नहीं जाएंगे राजकोट…

विकेटकीपर ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम के साथ नहीं जाएंगे, क्योंकि पहले मैच में उनके सिर पर गेंद लग गई थी। राजकोट में सीरीज का दूसरा वनडे 17 जनवरी को खेला जाएगा।

मंगलवार को मुंबई में पहले वनडे के दौरान ऋषभ पंत के हेलमेट में बल्लेबाजी करते हुए गेंद लग गई थी, जिससे वह दूसरी पारी (ऑस्ट्रेलियाई पारी) के दौरान फील्ड पर नहीं उतरे थे। वह निगरानी में हैं।



बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘ऋषभ पंत अन्य सदस्यों के साथ राजकोट नहीं जाएंगे। वह बाद में टीम से जुड़ जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘सामान्य तौर पर जिस खिलाड़ी को सिर में गेंद लगती है, उसे 24 घंटे तक निगरानी में रखा जाता है।’

अभी इस पर स्पष्टता नहीं है कि वह अगले मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, या फिर उन्हें आराम दिया जाएगा। भारत की पारी के दौरान 44वें ओवर में पैट कमिंस की बाउंसर गेंद उनके हेलमेट से टकराई थी, जिस पर उनका विकेट भी चला गया था।
WP-GROUP

इस चोट के कारण लोकेश राहुल को स्टंप के पीछे उनकी जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। मंगलवार की रात को बीसीसीआई ने बयान में कहा कि पंत निगरानी में हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था, जिसके बाद भारत की टीम 255 रन पर सिमट गई थी, जिसमें पंत ने 33 गेंदों में 28 रन बनाए थे।

राहुल ने विकेटकीपिंग की तो मनीष पांडे पंत की जगह क्षेत्ररक्षण के लिए उतरे। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरुआती मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की।

यह भी देखें : 

रायपुर: नक्सली पर्चे फेंक फैला रहे हैं दहशत…पंचायत चुनाव का…

Back to top button
close