वायरल

अरबपति ने निकाली गर्लफ्रेंड के लिए वैकेंसी…17 जनवरी तक है आवेदन का मौका…पर लड़कियों को होनी चाहिए इस काम में रुचि…

एक अरबपति ने गर्लफ्रेंड के लिए वैकेंसी निकाली हैं। 17 जनवरी तक अप्लाई करने का मौका है। अरबपति ने कहा है कि वे चाहते हैं कि एक लडक़ी को प्यार करें. वह होने वाली गर्लफ्रेंड को चांद पर भी ले जाएंगे. गर्लफ्रेंड बनने के लिए अप्लाई करने वाली लड़कियों की भी चांद पर जाने में रुचि होनी चाहिए।

जापान के अरबपति युसाका मैजवा ने स्पेसएक्स रॉकेट के जरिए चांद पर जाने की योजना बनाई है. 44 साल के युसाका 20 साल से अधिक उम्र की सिंगल लडक़ी को गर्लफ्रेंड के रूप में तलाश रहे हैं।



वेबसाइट पर उन्होंने लिखा है- जैसा कि अकेलापन और खालीपन धीरे-धीरे मेरे भीतर बढ़ रहा है, मैं एक चीज के बारे में सोचता हूं वो है- एक महिला को प्यार करना। युसाका ने कहा है कि गर्लफ्रेंड के रूप में उन्हें लाइफ पार्टनर की तलाश है. उन्होंने कहा है कि वे आउटर स्पेस से अपने प्यार और वर्ल्ड पीस (वैश्विक शांति) के लिए अपील करना चाहते हैं।
WP-GROUP

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के स्पेसएक्स रॉकेट के जरिए युसाका चांद पर जाने वाले पहले प्राइवेट पैसेंजर होंगे. वे 2022 में चांद पर जा सकते हैं। हाल ही में युसाका 27 साल की एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड अयमे गोरिकी से अलग हुए हैं। युसाका की गर्लफ्रेंड बनने के लिए अप्लाई करने वालीं लड़कियों की रुचि स्पेस में होनी चाहिए।

यह भी देखें : 

जम्मू-कश्मीर को मिलेगी देश के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की सौगत…ये होंगी खासियत…

Back to top button
close