वायरल

शादी से पहले लड़किया करती है ये काम…चंद घंटों में लाखों रुपये कमा रहे डॉक्टर…

लंदन। शादी के बाद सुहागरात से पहले खुद को कुंवारी दिखाने के सामाजिक दवाब को लेकर अब लड़कियां शादी से पहले अपने प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन कराने के लिए सीक्रेट क्लीनिक जा रही हैं और डॉक्टर ऐसी महिलाओं की डिमांड पूरी कर चंद घंटों में लाखों रुपये कमा रहे हैं।



इस बात का खुलासा लंदन में हुआ है जहां 22 ऐसे सीक्रेट क्लीनिक मिले हैं।अंग्रेजी अखबार डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ लंदन में ऐसे 22 क्लीनिकों की पहचान की गई है जहां ब्रिटिश डॉक्टर पारंपरिक परिवारों के दबाव में आईं महिलाओं का ‘वर्जिनिटी रिपेयरÓ ऑपरेशन करते हैं और इससे लाखों रुपये कमाते हैं।


WP-GROUP

इस ऑपरेशन को आमतौर पर हाइमन की मरम्मत के रूप में जाना जाता है, इस ऑपरेशन में प्राइवेट पार्ट के प्रवेश द्वार पर त्वचा की एक परत का निर्माण किया जाता है जो तब फटता है जब एक महिला पहली बार इंटरकोर्स करती है। लंदन में एक ऐसे ही क्लीनिक, द गाइन सेंटर ऐसे ऑपरेशन को अंजाम देता है। इस कृत्रिम ‘हाइमन को कौमार्य का टोकन माना जाता है और सांस्कृतिक और धार्मिक कारणों से शादी के लिए एक महत्वपूर्ण कारक बन गया है।



आमतौर पर समाज में माना जाता है कि अगर हाइमन फटा हुआ है तो लड़की शादी से पहले संभोग कर चुकी है और ऐसे में कई मामलों में शादी भी टूट जाती है। इस तरह के क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों पर मरीजों की आशंकाओं को भुनाने का आरोप लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे ऑपरेशन कराने वाली ज्यादातर युवा महिलाएं जो मध्य पूर्वी और एशियाई परिवारों से हैं जो शादी के दबाव में ऐसा करती हैं।

यह भी देखें : 

छपाक फिल्म देखने के बाद सराकार ने लिया बड़ा फैसला…एसिड अटैक सर्वाइवर्स को मिलेगा पेंशन…दी जाएगी 5000 से 6000 की आर्थिक सहायता…

Back to top button
close