वायरल

नशे में टल्ली होकर घूम रहा था कपल…आसपास नहीं दिखा कोई और…तो खुले में बनाने लगे शारीरिक संबंध…तभी हुआ कुछ ऐसा…

थाईलैंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक कपल को दिन के उजाले में बीच पर खुले में शारीरिक संबंध बनाने के जुर्म में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उनपर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया है। मामला बीती 4 जनवरी का पट्टाया बीच का है।

समाचार वेबसाइट टुडे ऑनलाइन को टूरिस्ट पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक 26 वर्षीय रोमन ग्रिगोरेंको और उसकी साथी 19 वर्षीय डैरिया विनोग्रादोवा को शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे समुद्र तट पर शारीरिक संबंध बनाते हुए देखा। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों रूस के रहने वाले हैं और थाईलैंड में छुट्टियां बिता रहे थे।



पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार कर कपल को पट्टाया पुलिस स्टेशन लाया गया. उनपर सार्वजनिक रूप से शर्मनाक और अश्लील हरकत करने का मामला दर्द किया गया. दोनों पर करीब 12-12 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
WP-GROUP

पुलिस ने कहा कि दोनों ने शराब पी रखी थी. कपल ने पुलिस को बताया कि बीच पर वॉक करने के दौरान उन्होंने किसी को आसपास नहीं देखा और शारीरिक संबंध बनाने लगे।

यह भी देखें : 

शादी के दूसरे दिन ही नवविवाहिता ने कहा- मैं तुम्हारे साथ पत्नीधर्म निभाने में असमर्थ हूं…फिर पति को याद आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’…उसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि…

Back to top button
close