सामने आई सबसे खतरनाक रेपिस्ट की दरिंदगी… दो साल में शराब और ड्रग के नशे में 190 पुरुषों को बनाया शिकार…अब..

एक बेहद खतरनाक अपराधी ने करीब 190 पुरुषों के साथ रेप किया। 36 साल के रेनहार्ड सिनागा को 136 काउंट्स ऑफ रेप के लिए दोषी करार दिया गया है और आजीवन जेल की सजा सुना दी गई है. ब्रिटिश मीडिया ने रेनहार्ड को सबसे खतरनाक रेपिस्ट बताया है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, सोमवार को रेनहार्ड को आजीवन जेल की सजा दी गई। उसने तमाम वारदातों को 2015 से 2017 के बीच अंजाम दिया था। कोर्ट ने सजा देते हुए शख्स को बेहद खतरनाक अपराधी बताया।
पुलिस का कहना है कि रेनहार्ड के पीड़ितों की कुल संख्या 200 तक हो सकती है. कई मामलों में जांच किया जाना बाकी है. रेनहार्ड ने मैनचेस्टर में स्थित अपने 2 कमरे के फ्लैट में तमाम वारदातों को अंजाम दिया।
रेनहार्ड की गिरफ्तारी के ठीक बाद खींची गई घर की फोटोज में खून के धब्बे दिखे थे. पुलिस ने कहा था कि आखिरी पीड़ित व्यक्ति और इस अपराधी के बीच लड़ाई हुई थी जिसकी वजह से खून के निशान मिले।
घर में पुलिस को काफी मात्रा में शराब बरामद हुई थी. शराब पिलाने के दौरान ही वह पीड़ितों को ड्रग दे दिया करता था. रेनहार्ड के फ्लैट के पास ही एक नाइटक्लब है। नाइटक्लब में आने वाले कई लोगों को उसने शिकार बनाया था।
यह भी देखें :
निर्भया केस की सुनवाई शुरू…दोषियों को फांसी कब…डेथ वारंट पर थोड़ी देर में कोर्ट सुनाएगी फैसला…