वायरल

महिलाओं के लिए शुरू हुआ ये शौचालय…बेहद है खास…मधुर संगीत के साथ मिलेगा चाय-काफी का लुत्फ भी…साथ ही…

मुंबई में अब ऐसा शौचालय यानी WOLOO खुला है जो ना सिर्फ साफ सफाई के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर का है, बल्कि वहां महिलाओं के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। इसमें महिलाएं अपना मेकअप दुरुस्त कर सकती हैं। पानी की बोतल ले सकती हैं. चाय या काफी का लुत्फ भी ले सकती हैं। सेनिटरी पैड की सुविधा भी दी गई है और मधुर संगीत का मजा भी ले सकती हैं।

ये लू पश्चिमी देशों की तर्ज पर खोला गया है जहां इसे पाउडर रूम कहा जाता है। वर्ल्ड टॉयलेट दिवस के अवसर पर, ठाणे रेलवे स्टेशन (पश्चिम) के पास 19 नवंबर 2019 को महिलाओं के लिए देश के पहले पाउडर रूम का उद्घाटन किया गया। वीमेन लू महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए शुरू किया गया है।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, WOLOO लूम एंड वीवर रिटेल प्राइवेट लिमिटेड का प्रोजेक्ट है, जिसे मनीष केलशीकर संस्थापक हैं और शिवकला मुदलियार इस पहल की सह-संस्थापक हैं।

मुंबई में लगभग 80 लाख लोग प्रतिदिन ट्रेन से यात्रा करते हैं. इसमें 41 प्रतिशत महिला यात्री हैं. ऐसी महिलाओं के लिए साफ सुथरे शौचालय उपलब्ध नहीं हैं, जिसके परिणाम से उन्हें मानसिक और शारीरिक कष्ट उठाना पड़ता है।
WP-GROUP

सह-संस्थापक शिवकला मुदलियार का कहना है कि पाउडर रूम पश्चिमी देशों में रानियों के जमाने से चलती आयी प्रथा है और हम बिना बदबू के एक स्वच्छता सुविधा लाना चाहते थे.

जब आप शौचालय या वॉशरूम के बारे में बात करते हैं, तो बदबू और अस्वच्छ वातावरण की धारणा होती है जो आपके दिमाग में आती है और हम ऐसा नहीं चाहते थे। WOLOO में महिलाओं के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले शौचालय सैनिटरी पैड, चाय कॉफी, सिलाई किट, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, सैनेटाइजर, मधुर संगीत, चॉकलेट उपलब्ध कराए गए हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: खुज्जी विधायक का धरना प्रदर्शन समाप्त…प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दिया आश्वासन…कहा…अपने लिखित में दें शिकायत…

Back to top button
close