ट्रेंडिंगवायरल

‘पार्टनर’ की एक गलती से आफत में पड़ गया ये शख्स… सडऩे लगा था प्राइवेट पार्ट…5 दिनों बाद पहुंचा अस्पताल में…फिर…

एक शख्स के पार्टनर ने सेक्स के दौरान गलती से काट लिया जिससे उसका इन्टिमेट पार्ट काला पड़ गया और सडऩे लगा। विजुअल जर्नल ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन में इस मामले का खुलासा हुआ है. असल में 43 साल का शख्स घटना के 5 दिन बाद हॉस्पिटल पहुंचा था।

रिपोर्ट के मुताबिक, दर्द जब बढऩे लगा और शख्स की हालत खराब होने लगी तो उसने हॉस्पिटल जाने का फैसला किया। अमेरिका के फोएनिक्स में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना कॉलेज के डॉक्टर्स ने जांच के बाद पाया कि शख्स के इन्टिमेट पार्ट पर 3 सेमी का ब्लैक टिश्यू हो गया है।



शख्स के इन्टिमेट पार्ट के टिश्यू डेड होने लगे थे. स्किन सडऩे लगी थी. मेडिकल जर्नल में बताया गया है कि पीडि़त शख्स के पार्टनर ने गलती से उसे काट लिया था।

पीडि़त शख्स को हॉस्पिटल में सर्जरी की नौबत नहीं आई और एंटीबायोटिक्स से उसकी हालत में सुधार होने लगा. डॉ. मार्क जोस्की ने कहा कि पीडि़त ने घटना के तुरंत बाद मेडिकल सहायता नहीं ली थी जिसकी वजह से उसकी हालत खराब हो गई।
WP-GROUP

डॉक्टर जोस्की ने कहा कि अक्सर इन्टिमेट पार्ट में काटे जाने के बाद मरीज तुरंत सहायता नहीं लेते हैं। कुछ मामलों में काटे जाने पर लोगों को गंभीर इन्फेक्शन का भी सामना करना पड़ता है जिससे मौत का खतरा भी रहता है. ऐसे मामलों में सर्जरी की जरूरत पड़ती है।

यह भी देखें : 

पति और ससुरालवालों से छुपकर महिला करती थी ये काम…जिम के बहाने घर से निकलती और….भनक लगते ही बिफरा पति…कही ये बात…

Back to top button
close