ट्रेंडिंगवायरल

पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस नेता के बेटे ने मामूली सी बात पर चलाई गोली…बाल-बाल बचा कांग्रेस का ये पदाधिकारी…

मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस नेता सत्यदेव कटारे के बेटे योगेश कटारे के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। गोविंदपुरा पुलिस ने योगेश के खिलाफ 52 साल के एक शख्स पर कथित तौर पर फायरिंग का आरोप केस दर्ज किया है।



कांग्रेस से जुड़े दिवंगत सत्यदेव कटारे राज्य में शिवराज सिंह चौहान सरकार के वक्त विपक्ष के नेता भी रहे थे, जिस शख्स पर गोलियां चलाई गईं, उसकी पहचान 52 वर्षीय इकबाल खान के तौर पर हुई है. खान भी कांग्रेस में जिला स्तरीय पदाधिकारी हैं।


WP-GROUP

पुलिस के मुताबिक इकबाल खान मंगलवार रात को बाग फरहत अफजा स्थित घर से निकल कर अपने दोस्त सत्यजीत चौहान के घर उनकी पोती को जन्मदिन की बधाई देने के लिए जा रहे थे।

रास्ते में गोविंदपुरा में अलाव जलता देख खान अपना दोपहिया वाहन रोक कर हाथ सेकने के लिए खड़े हो गए. वहीं साथ खड़े योगेश और उसके दोस्तों से किसी बात को लेकर उनकी मामूली तकरार हो गई. ख़ान फिर वहां से दोस्त के घर के लिए रवाना हो गए।



पुलिस ने बताया कि योगेश और उसके दोस्तों ने खान का पीछा सत्यजीत चौहान के घर तक किया। वहां उन्होंने खान से बाहर आने को कहा. इकबाल खान के बाहर आते ही योगेश ने पिस्तौल तान कर फायरिंग की कोशिश की. लेकिन खान तेज़ी से हट जाने की वजह से बच गए. इसके बाद योगेश और उसके साथी मौके से भाग गए।

यह भी देखें : 

राजधानी में 12 जनवरी से होगा तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज…प्रदेशभर के 6,521 प्रतिभागी होंगे शामिल…मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहली बार भव्य तरीके से होगा आयोजन…

 

Back to top button
close