Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

दो दिग्गजों का छत्तीसगढ़ दौरा…अमित शाह 15 को और राहुल गांधी 16 को आएंगे…

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 15 फरवरी को रायपुर आ रहे हैं। शाह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजधानी के इंडोर स्टेडियम में 4 लोकसभा सीट रायपुर, दुर्ग, महासमुंद और राजनांदगांव के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।

रायपुर शहर जिला की महत्वपूर्ण बैठक कल एकात्म परिसर में हुई। बैठक में शाह के स्वागत और कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। बैठक में रायपुर क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत ने शाह के आगमन को लोकसभा चुनाव का शंखनाद बताते हुए कहा माना विमानतल पर हमें पूरे जोश खरोश के साथ भव्य स्वागत करना है।



इसी तरह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 16 फरवरी को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। स्थानीय प्रशासन आयोजन की तैयारियां में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बुधवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अफसरों व कांग्रेस नेताओं के साथ बैठकर तैयारियों की समीक्षा की।

राहुल बस्तर के धूरा गांव में किसान आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। राहुल गांधी वहां लोहंडीगुड़ा में टाटा स्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित जमीन के मालिकों को भूमि अधिकार पत्र सौंपेंगे। राज्य सरकार ने दिसंबर में ही जमीन वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। राहुल गांधी वहां एक मक्का प्रसंस्करण संयंत्र का भी शिलान्यास करने वाले हैं।

यह भी देखें : 

कानून व्यवस्था बिगडऩे से आपराधिक मामलों में हुआ इजाफा…विधानसभा में संभागवार रिपोर्ट में हुआ खुलासा…

Back to top button
close