2019 में जिसने यहां लगाया दांव, हुआ मालामाल, 2020 भी रहेगा शानदार

सोने में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए 2019 अच्छा साल रहा है. वहीं शेयर बाजार निवेशक भी इस साल अच्छी कमाई करने में सफल रहे हैं. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर सरकार ने आगामी बजट में भी सुधारों को आगे बढ़ाया तो निश्चित रूप से अगले साल भी शेयर बाजार के निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि दुनियाभर में जारी आर्थिक सुस्ती के बीच नये साल में सोना 42,000 से 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई को छू सकता है.
सोने ने इस साल निवेशकों को 23 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है. वहीं शेयरों में निवेश करने वाले भी ‘मालामाल’ हुए हैं, उन्होंने ने बाजार में 15 प्रतिशत की अच्छी कमाई की है
विशेषज्ञों का कहना है कि शेयरों में निवेश पर हमेशा अधिक रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है, लेकिन इसमें जोखिम भी अधिक होता है. वहीं सोने में निवेश एक सुरक्षित विकल्प है, लेकिन इसमें औसत प्रतिफल शेयरों की तुलना में कम रहता है. लेकिन इस बार स्थिति पलट गई और सोने ने निवेशकों को शेयरों से अधिक मुनाफा दिया है.
यह भी देखें :
खूब बिक रही हैं Renault Triber, अब जनवरी में होगा AMT वर्जन लॉन्च