प्रचंड ठंड से इस प्रदेश में जनजीवन हो गया अस्त-व्यस्त…15 जनवरी तक बढ़ाई गई स्कूलों में छुट्टियां…

हरियाणा में भीषण शीत लहर का कहर जारी है। प्रचंड ठंड से पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 30 और 31 दिसंबर को अवकाश की घोषणा की है। वहीं इसके बाद एक जनवरी से 15 जनवरी तक प्रदेश के सभी स्कूलों में शरदकालीन अवकाश भी घोषित कर दिया है। हरियाणा में अब स्कूल 16 जनवरी 2020 को खुलेंगे।
बता दें कि बीते 14 दिनों से चल रही जबरदस्त शीत लहर से हिसार, नारनौल समेत हरियाणा के कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु तक पहुंच गया है। यहां तक कि भिवानी समेत कई इलाकों में खेतों में पाला जम गया। कोल्ड डे का रिकॉर्ड टूटने के साथ ही शनिवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। हिसार का न्यूनतम तापमान सिर्फ 0.2 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं सिरसा में दिन का तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने रविवार को भी बेहद खतरनाक सर्दी पडऩे का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर जरूरी कदम उठाने और लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी गई है।
पंजाब में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है। सारा दिन सूरज बादलों के बीच से आंख मिचौली खेलता रहा लेकिन लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिली। वहीं बठिंडा एक बार फिर सबसे ठंडा रहा। यहां पर सुबह का तापमान 2.3 डिग्री तक पहुंच गया, जो अन्य जिलों के मुकाबले सबसे कम है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार फरीदकोट का तापमान 4 डिग्री, अमृतसर 4.7, आनंदपुर साहिब 4.5, जालंधर और कपूरथला में 4.8, चंडीगढ़ और पटियाला में 5.1, लुधियाना में 5.6, गुरदासपुर में 6.1 और पठानकोट में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, दिन के समय बठिंडा का तापमान सबसे ज्यादा 12.2 डिग्री था। इस माह अब तक 8 कोल्ड डे और 7 सीवियर कोल्ड डे का रिकॉर्ड दर्ज किया जा चुका है।
यह भी देखें :