छत्तीसगढ़स्लाइडर

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को… समय को लेकर है असमंजस…तो यहां जानें सही समय और मुहूर्त…कब से लगेगा सूतक…

26 दिसंबर 2019 को इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है। इस दिन पवित्र जल में स्नान, दान पुण्य और ध्यान करने का विशेष महत्व है। यह ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में लगेगा।

यह सूर्य ग्रहण भारत वर्ष में दृश्य होगा इसलिए धार्मिक सूतक मान्य होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण दान करने के लिए सबसे उत्तम समय वह माना गया है जब सूर्य ग्रहण का मोक्ष काल समाप्त हो जाता है। यानी ग्रहण समाप्त होने के बाद दान करना चाहिए।



सूर्य ग्रहण का समय एवं सूतक काल
वृद्धि योग और मूल नक्षत्र में सूर्यग्रहण
गुरुवार और अमावस्या का संयोग
धनु राशि में 6 ग्रह एक साथ
ग्रहण की अवधि 3.30 घंटे

भारत में सूर्यग्रहण सुबह 8.04 बजे, सुबह 10 बजकर 57 मिनट में समाप्त
सूतक – 25 दिसंबर शाम करीब 05.33 बजे से शुरू और सूर्य ग्रहण समाप्ति के साथ खत्म
WP-GROUP

पौष अमावस्या में स्नान का शुभ मुहूर्त
दिसंबर 25, 2019 को 11.19.46 से अमावस्या आरम्भ
दिसंबर 26, 2019 को 10.45.19 पर अमावस्या समाप्त
पौष अमावस्या के दिन आप ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें। इसके बाद ग्रहण समाप्त होने पर स्नान करके शुद्ध होवें।
बता दें कि सूर्य ग्रहण के दिन पौष अमावस्या तिथि भी पड़ रही है, जिस कारण यह ग्रहण खास माना जा रहा है। पौष अमावस्या तिथि को पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण व श्राद्ध करने का विधान है। वहीं पितृ दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए इस दिन उपवास रखा जाता है। इस दिन गंगा में डुबकी लगाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

यह भी देखें : 

रायपुर : ढाबा से खाना खाकर लौट रहे बाईक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर… एक की मौत एक घायल

Back to top button
close