वायरल

प्रेमी के साथ वक्त बिताने के लिए युवती ने रची ऐसी कहानी…पुलिस परिजन सब रह गए हैरान…

महाराष्ट्र के नागपुर में अपने प्रेमी के साथ घूमने की बात छिपाने के लिए 21 वर्षीय एक युवती ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी। गिट्टीखदान पुलिस थाने के निरीक्षक के सुनील गांगुर्दे ने बताया कि लडक़ी ने अपने परिवार वालों के साथ सोमवार रात आठ बजे अपने अपहण की शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने शिकायत के हवाले से कहा कि उनके माता-पिता ने आरोप लगाया था कि कॉलेज से आते समय उनकी बेटी को चार पुरुष जबरदस्ती चार पहिया वाहन में बैठा एक वीरान जगह ले गए, लेकिन वह किसी तरह से वहां से भाग निकली।



इसके बाद पुलिस तुरन्त सक्रिय हो गई और महिला को उस स्थान पर ले गई जहां उसने खुद को ले जाए जाने की बात कही थी। नागपुर अपराधा शाखा की टीम भी वहां पहुंची और जांच शुरू की गई। हालांकि पुलिस को लडक़ी के विरोधाभासी बयानों पर संदेह हुआ।

गांगुर्दे ने बताया कि तब पुलिस ने कॉलेज के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और लडक़ी को एक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर जाता पाया। उन्होंने बताया कि महिला से उसके परिवार के सामने इस पर पूछे जाने पर उसने अपहरण की झूठी कहानी गढऩे की बात स्वीकार कर ली।
WP-GROUP

पुलिस ने बताया कि लडक़ी कॉलेज से निकल कर अपने प्रेमी के साथ नागपुर के बाहरी इलाके वाकी चली गई। बाद में उसके प्रेमी ने उसे उसके घर के पास छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि बिना बताए घर से बाहर जाने पर घरवालों की डांट से बचने के लिए उसने अपहरण की यह झूठी कहानी गढ़ी थी।

पुलिस ने बताया कि लडक़ी को लगा था कि उसके माता-पिता उसकी बात मान लेंगे और बात वहीं खत्म हो जाएगी, लेकिन वे पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक… सरकारी पोल्ट्री फार्म में हजारों मुर्गियों को किया गया डिस्पोज… कलेक्टर ने दी चिकन नहीं खाने की सलाह…

Back to top button
close