छत्तीसगढ़स्लाइडर

600 आवारा मवेशियों को भेजा कांजी हाउस…निगम का धरपकड़ अभियान जारी…

रायपुर। नगर निगम द्वारा आवारा मवेशियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। महीने भर में ही 600 से अधिक मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में बंद किया जा चुका है।
निगमायुक्त शिव अनन्त तायल ने बताया कि निगम के सभी आठ जोनों तथा काऊ कैचर टीम द्वारा आवारा मवेशियों की धरपकड़ की जा रही है।

आज भी शहर के अलग अलग हिस्सों से 15 मवेशी पकड़े गए। महीने भर के भीतर गोकुल नगर तथा अटारी के कांजी हाउस में 600 से अधिक मवेशी बंद किये जा चुके हैं। अब पकड़े जा रहे मवेशियों को फुंडहर स्थित कांजी हाउस भेजा जा रहा है।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

नक्सल प्रभावित गांवों में दिखाई जा रही है फिल्म…केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान बता रहे है गन और गणतंत्र में फर्क…

Back to top button
close