छत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: अनुदान प्राप्त शिक्षक मिले केदार कश्यप से, सीएम से चर्चा के बाद पूरी होगी मांग

रायपुर। अनुदान प्राप्त शिक्षकों ने मंगलवार को शिक्षामंत्री केदार कश्यप से मुलाकात। शासकीय शिक्षकों के समतुल्य वेतनमान स्वीकृत करने सहित पदोन्नति नियम की मांग अनुदान प्राप्त शिक्षकों ने की है। 12 सितंबर 2017 को अनुदान प्राप्त शिक्षकों द्वारा किये गए अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान शिक्षामंत्री ने मांग पूरी करने की थी घोषणा करते हुए एक माह में आदेश निकालने की बात कही गई थी। इस बात को नौ माह गुजर चुके हैं,

लेकिन मांग पूरी नहीं हुई है। शिक्षामंत्री ने अनुदान प्राप्त शिक्षकों को आश्वाशन दिया है कि मुख्यमंत्री से चर्चाकर आगामी कैबिनेट में इसे रखा जाएगा। उसके बाद मांग पूरी हो जाएगी। अनुदान प्राप्त शिक्षकों ने कहा कि मंत्री केदार कश्यप के आश्वाशन के बाद वे कुछ दिन इंतजार करेंगे। अगर इसेक बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो अनुदान प्राप्त शिक्षक हड़ताल करके अपना विरोध जताएंगे।

यह भी देखे – इस विधानसभा में नक्सली हमले का खतरा, CM की सुरक्षा बढ़ाई गई, आम दर्शकों के प्रवेश पर रोक

Back to top button
close