ट्रेंडिंगवायरल

आपके पास भी है कार तो बिल्कुल ना करें ऐसी गलतियां…यहां युवक ने कर दिया था जरूरत से ज्यादा ‘एयर फ्रेशनर’ का इस्तेमाल…उसके बाद सुलगा ली सिगरेट…फिर हो गया जोरदार धमाका…आसपास की इमारतों में भी दिखा तबाही का मंजर…

अगर आप अपनी कार में एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं, तो सतर्क हो जाएं। इससे आपकी कार में विस्फोट हो सकता है। ऐसा ही एक ताजा मामला ब्रिटेन में सामने आया है। वहां एक व्यक्ति ने अपनी कार में एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करने के बाद सिगरेट जलाई। सिगरेट जलाते ही उसकी कार में जोरदार विस्फोट हो गया। गनीमत रही कि धमाके में कार चालक की जान बच गई।

घटना 14 दिसंबर दोपहर की है। वेस्ट यॉर्कशायर के हैलिफैक्स में एक व्यक्ति ने अपनी कार के अंदर एयर फ्रेशनर स्प्रे किया। इसके बाद सिगरेट पीने के लिए सडक़ के किनारे कार पार्क की। कार के अंदर ही उसने सिगरेट जलाई, जिसके बाद कार में जोरदार धमाका हुआ।



धमाके में कार की विंडस्क्रीन और खिडक़ी में लगे शीशे चूर-चूर हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इसका असर आसपास की इमारतों पर भी दिखा। घटनास्थल के आसपास की दुकानों और गाडिय़ों के शीशे भी टूट गए। हालांकि, वह व्यक्ति कार से बाहर निकलने में सफल रहा। उसे हल्की चोट आई है।

एयर फ्रेशनर के अधिक इस्तेमाल से हुआ धमाका
वेस्ट यॉर्कशायर फायर ऐंड रेस्क्यू सर्विस ने जांच में पाया कि कार में धमाका एयर फ्रेशनर के अधिक इस्तेमाल की वजह से हुआ। रेस्क्यू सर्विस ने क्षतिग्रस्त कार की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि एयर फ्रेशनर के अत्यधिक इस्तेमाल इसकी वजह थी। जब ड्राइवर ने सिगरेट जलाई तो धमाका हो गया।
WP-GROUP

अगर आप भी कार में एयर फ्रेशनर जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जो सावधानी बरतें। एयर फ्रेशनर को स्प्रे करने के बाद कार की खिडक़ी खेल दें। जब यह सुनिश्चित कर लें कि एयर फ्रेशनर में होने वाले ज्वलनशील पदार्थ निकल गए होंगे, तभी खिडक़ी बंद करें। साथ ही कार में एयर फ्रेशनर स्प्रे करने के तुरंत बाद कार के अंदर कुछ जलाएं नहीं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: 80 से अधिक मकानों में चोरी करने वाले पत्थर गैंग के चार गिरफ्तार…पुलिस टीम को किया जाएगा पुरस्कृत…

Back to top button
close