वायरल

लिफ्ट देने के बहाने नर्स से दुष्कर्म… फिर गला दबाकर मारने की कोशिश…मृत समझकर मोबाइल लेकर भाग निकला आरोपी… होश आते ही…

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक नर्स को मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देने के बाद कथित तौर पर उससे बलात्कार किया और बाद में उसकी हत्या करने की कोशिश की।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार की रात यहां के निकट हुई और आरोपी राजेश सुरेश कांबली (30) को सोमवार की दोपहर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पीडि़ता देसाईगंज के एक निजी अस्पताल में प्रशिक्षु नर्स के तौर पर काम करती है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता अपना काम समाप्त करने के बाद अपने गांव लौटने के लिए रात आठ बजे के करीब देसाईगंज में एक बस स्टॉप पर गई।



उन्होंने बताया कि कांबली महिला को जानता था. वह मोटरसाइकिल से बस स्टॉप आया। चूंकि महिला को देरी हो रही थी, इसलिए उसने आरोपी से मोटरसाइकिल से उसके घर छोड़ देने का अनुरोध किया।

इस पर वह राजी हो गया. पीडि़ता के गांव की तरफ जाने के दौरान कांबली उसे एक खेत में ले गया, जहां उसने उससे कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि उसने पीडि़ता की गला घोंटकर हत्या भी करने की कोशिश की, लेकिन महिला अचेत हो गई।


WP-GROUP

पुलिस ने बताया कि महिला को मृत समझकर आरोपी उसका मोबाइल फोन और अन्य सामान लेकर भाग गया। होश आने पर महिला ने अपने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने देसाईगंज थाने से संपर्क किया और कांबली के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले सुबह पीडि़ता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जाती है. मामले में आगे की जांच जारी है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: भरे बाजार छात्राओं से छेड़छाड़…शराब पीकर स्कूल आने की भी शिकायत…प्राथमिक जांच के बाद शिक्षक निलंबित…विभागीय जांच की अनुशंसा…

Back to top button
close