स्लाइडर

खुशखबर: लोन लेना हुआ और भी सस्ता, दिसंबर में पांच बैंकों ने कम किया एमसीएलआर…

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी और देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाद बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूको बैंक ने भी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में कटौती कर दी है। इसी तरह दिसंबर में पांच बैंकों ने ग्राहकों को तोहफा दिया है क्योंकि एमसीएलआर में कटौती से ग्राहकों को सस्ते में लोन मिलेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने इतना कम किया एमसीएलआर

सरकार के स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी विभिन्न अवधि वाली सीमांत लागत आधारित उधारी दरों (एमसीएलआर) में 20 आधार अंक यानी 0.20 फीसदी तक का बदलाव किया है। नई दरें 12 दिसंबर से लागू हो जाएंगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान में कहा कि उसने अपना एक साल की अवधि वाला एमसीएलआर महज 0.05 फीसदी घटाकर 8.25 फीसदी कर दिया है, जिससे सभी खुदरा कर्ज जुड़े होते हैं। वहीं बैंक ने अपनी ओवरनाइट और एक महीने की दर 20 आधार अंक घटाकर 7.65 फीसदी कर दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने तीन महीने और छह महीने का एमसीएलआर 10 आधार अंक घटाकर क्रमश: 7.80 फीसदी और 8.10 फीसदी कर दिया है।



यूको बैंक ने 10 आधार अंक घटाया एमसीएलआर

यूको बैंक ने अपने सभी अवधि वाले एमसीएलआर में 10 आधार अंक तक की कटौती की है। इसके साथ ही बैंक की एक वर्ष की अवधि वाला एमसीएलआर 8.40 फीसदी से घटकर 8.30 फीसदी रह गया। इसके अलावा ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि वाले एमसीएलआर में 10 आधार अंकों तक की कमी की गई है। नई दरें मंगलवार से प्रभावी हो गई हैं।



बैंक ऑफ इंडिया ने भी दिया ग्राहकों को तोहफा

इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया ने भी एक दिन के कर्ज पर लगने वाले ब्याज में 0.20 फीसद की कटौती की है। इस तरह यह दर 7.75 फीसदी हो गई है। अन्य अवधि के कर्ज पर बैंक ने ब्याज दर में 0.10 फीसद की कटौती की है। इस तरह बैंक एक साल के कर्ज पर बैंक 8.2 फीसदी का ब्याज लेगा, जो पहले 8.3 फीसदी था। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।


WP-GROUP

एचडीएफसी ने इतना कम किया था एमसीएलआर

इससे पहले एचडीएफसी ने एमसीएलआर में 15 बीपीएस तक की कटौती की थी। नई दरें सात दिसंबर 2019 से लागू हो गई हैं। कटौती के बाद छह महीने का एमसीएलआर अब आठ फीसदी हो गया है। इसमें 10 बीपीएस की कटौती की गई है। पहले यह दर 8.10 फीसदी थी। एक साल के एमसीएलआर में 15 बीपीएस की कटौती हुई है। नई दर 8.15 फीसदी है। पहले यह 8.30 फीसदी थी। साथ ही दो साल और तीन साल के एमसीएलआर में भी 15 बीपीएस की कटौती की गई है, जिसके बाद यह क्रमश: 8.25 और 8.35 फीसदी हो गई है।



एसबीआई ने भी दिया तोहफा

एसबीआई ने एक साल के एमसीएलआर में 10 बीपीएस की कटौती की घोषणा की थी। जिसके बाद यह दर आठ फीसदी से कम होकर 7.90 फीसदी हो गई है। नई दरें 10 दिसंबर 2019 से लागू हो चुकी हैं। इससे ग्राहकों को फायदा होगा क्योंकि अब उन्हें सस्ते में लोन मिलेगा। इससे पहले नवंबर माह में भी एसबीआई ने एमसीएलआर में बदलाव किया था। तब एसबीआई ने एक साल के एमसीएलआर में पांच बीपीएस की कटौती की थी।



आश्चर्यजनक है दरों में कटौती
दरों में कटौती इसलिए भी आश्चर्यजनक है, क्योंकि हाल में हुई द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने अपनी प्रमुख नीतिगत दरों में कोई बदलाव नही किया था। हालांकि गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि ब्याज दरों में कटौती की अभी खासी गुंजाइश है।

यह भी देखें : 

आज की लॉन्चिंग के साथ ही ISRO का नया रिकॉर्ड, 20 साल में 319 विदेशी उपग्रह…

Back to top button
close