वायरल

VIDEO: शादियों में दूल्हे के बग्गी के साथ एंट्री तो आम बात है…पर शादी के बाद घर लौटते घोड़े ही हो जाएं आउट ऑफ कंट्रोल…तो नौबत यहां तक आ जाती है…देेखें वीडियो…

पुणे में बुंद गार्डन ब्रिज में ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। भारत की शादियों में दूल्हे की बग्गी में एंट्री एक आम बात है। 32 वर्षीय कोचमैन जीतेंद्र कदम शादी के बाद अपनी बग्गी को पट्टे से खींचकर ले जा रहे थे, तभी घोड़े आउट ऑफ कंट्रोल हो गए और सडक़ पर दौड़ लगा दी।

घोड़े इतनी तेजी से भागे की बग्गी में बैठे जीतेंद्र सडक़ पर गिर गए।बाइक पर गुजर रहे दो लोगों से उन्होंने मदद मांगी और बग्गी की तरफ निकल गए. घोड़े काफी तेज भाग रहे थे. उनको पकडऩे के लिए बाइक भी काफी तेज भगानी थी।



जैसे-तैसे वो बग्गी के पास पहुंचे और कोचमैन ने घोड़े के ऊपर छलांग लगा दी, जिससे घोड़े ने अपना संतुलन खो दिया और भागते-भागते गिर गया। जितेंद्र भी बग्गी के नीचे आ गए. गनीमत यह रही कि उनको मामूली चोटें ही आई हैं. एक पुलिस वाले ने खुलासा किया कि घोड़ों को मामूली चोट लगी थीं।


WP-GROUP

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस वक्त ब्रिज पर बग्गी तेज रफ्तार से गुजर रही थी, उस वक्त वहां कोई अन्य व्यक्ति या वाहन नहीं था, ऐसे में एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी देखें : 

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल का रमन सिंह पर पलटवार…कहा… 15 साल दलाली करने वाले कर रहे हैं धान खरीदी की चिंता…हम किसानों का पूरा धान खरीदेंगे…जरुरत पड़ी तो…

Back to top button
close