यूथवायरल

दुकानों से नहीं…ऑनलाइन कंडोम खरीदना पसंद कर रहे लोग…छोटे शहरों में 30 फीसदी बढ़ी मांग…

देश में खासकर छोटे शहरों में लोग अब कंडोम ऑनलाइन खरीदना ज्यादा पंसद कर रहे हैं। ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कंडोम की विभिन्न किस्मों की कमी और स्टोर से इन्हें खरीदने में झिझक की वजह से इन उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री में बढ़त देखी गई है।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि ग्राहकों तक उनके उत्पाद को पहुंचाने के लिए बेहतर नीति के कारण वे कंडोम खरीदने के लिए अधिक आश्वस्त हुए और खुले हैं।
स्नैपडील ने कहा कि कंडोम के लिए पिछले साल की तुलना में गैर-महानगरों की मांग में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है. कंडोम के 10 में से आठ ऑर्डर गैर-महानगरों यानी छोटे शहरों से आ रहे हैं।

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, स्नैपडील के एक प्रवक्ता ने कहा, सेक्स और इसके बारे में पर्याप्त शिक्षा के अभाव की वजह से झिझक को देखते हुए लोग अभी भी कंडोम स्टोर से खरीदने के इच्छुक नहीं हैं।
WP-GROUP

गैर-महानगरों की 50 फीसदी से अधिक मांग इंफाल, मोगा, आइजोल, अगरतला, एर्नाकुलम, मल्लपुरम, शिलांग, सिलचर, उदयपुर, हिसार, नागांव, बर्धमान, डिब्रूगढ़, कानपुर और अहमदनगर जैसे टीयर-3 शहरों में देखने को मिली है।

यह भी देखें : 

VIDEO: 2 साल की नन्हीं बच्ची ने गाया लता मंगेश्वर का ये गाना…सुनकर आप भी कह उठेंगे… भई ये तो कमाल है…देखिए वीडियो….

Back to top button
close