ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

VIDEO: 2 साल की नन्हीं बच्ची ने गाया लता मंगेश्वर का ये गाना…सुनकर आप भी कह उठेंगे… भई ये तो कमाल है…देखिए वीडियो….

रानू मंडल के वीडियो ने लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जिसके बाद अब एक 2 साल की बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



इस वीडियो में यह बच्ची लता मंगेशकर के बेहद मशहूर गाने लग जा गले.. गाते हुए नजर आ रही है. इस बच्ची का नाम प्रज्ञा मेधा बताया जा रहा है और वह इस गाने को बहुत ही मधुर आवाज में और काफी अच्छे सुरों में गाते हुए नजर आ रही हैं।
WP-GROUP

इस बच्ची का यह वीडियो अगल अगल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। यहां तक कि सिंगर सितारा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। सोशल मीडिया पर लोग प्रज्ञा के इस गाने से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो पिछले कुछ महीनों से शेयर हो रहा है।

यह भी देखें : 

रायपुर : दोस्त के पास चाबी छोडक़र कान्हा किसली घूमने गया था शख्स…इधर घर पर हो गई ये वारदात…

Back to top button
close