खेलकूदट्रेंडिंगयूथ

IPL-2020: 971 खिलाडिय़ों की लगेगी बोली… 258 विदेशी दिग्गजों पर भी लगेगा दांव…नीलामी में 73 खाली जगहों को जाना है भरा…

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी के लिए 11 देशों के कुल 971 खिलाडिय़ों अपने नाम का पंजीकरण कराया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

2020 आईपीएल में ऑक्शन के लिए नाम रजिस्टर्ड करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2019 थी। अब इसी महीने की 19 तारीख को कोलकाता में खिलाडिय़ों की नीलामी की जाएगी। इनमें 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है और इसके लिए अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके 215 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभी तक नहीं खेलने वाले 754 खिलाडिय़ों ने भी पहली बार आईपीएल में पंजीकरण कराया है।



इनके अलावा दो खिलाड़ी एसोसिएट देश के हैं। इस टूर्नामेंट की सभी टीमों को 9 दिसंबर शाम पांच बजे तक अपने शॉर्टलिस्ट खिलाडिय़ों की सूची बनाने का समय दिया गया है।

भारत से कुल 19 ऐसे खिलाडिय़ों ने पंजीकरण कराया है, जो अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं जबकि 634 ऐसे भारतीय खिलाडिय़ों ने पंजीकरण कराया जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कदम नहीं रखा है। साथ ही 60 ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेला है लेकिन कम से कम एक आईपीएल मैच जरूर खेला है।

विदेशी खिलाडिय़ों की बात की जाए तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके 196 विदेशी खिलाडिय़ों ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पंजीकरण कराया है। वहीं 60 ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो अभी तक अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेले हैं। ह्यूज एडमेडेस एक बार फिर से नीलामीकर्ता की भूमिका में होंगे।
WP-GROUP

नीलामी के लिए पंजीकरण कराने वाले किस देश के कितने खिलाड़ी

देश कुल खिलाड़ी

  • ऑस्ट्रेलिया 55
  • दक्षिण अफ्रीका 54
  • श्रीलंका 39
  • न्यूजीलैंड 24
  • इंग्लैंड 22
  • वेस्टइंडीज 34
  • अफगानिस्तान 19
  • बांग्लादेश 06
  • जिम्बाब्वे 03
  • नीदरलैंड्स 01
  • अमेरीका 01
  • कैप्ड भारतीय खिलाड़ी (19)
  • अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी (634)
  • अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने सिर्फ एक आईपीएल मैच खेला (60)
  • कैप्ड विदेशी खिलाड़ी (196)
  • अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी (60)
  • एसोसिएट नेशन (2)

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : न्यूनतम इतने उम्र वाले ही कर सकेंगे पार्षद चुनाव के लिए दावेदारी… चरित्र प्रमाण पत्र संलग्न करने के कोई निर्देश नहीं…लेकिन बैंक में खाता…

Back to top button
close