वायरल

एकतरफा प्यार में पागल आशिक की करतूत…जेल से छूटते ही लडक़ी को गोद डाला चाकुओं से…

हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सडक़ से लेकर संसद तक मे इस मामले को उठाया जा रहा है। लोग महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।

इसके बावजूद इंसानों के भेष में घूम रहे दरिदें बेखौफ हैं। उनके मन में कानून का कोई डर नहीं है। ऐसे ही सोमवार को मध्यप्रदेश के ऐसी घटना को अंजाम दिया जो आपकी रूह को कंपा देगी। जबलपुर में एकतरफा प्यार में पागल शख्स ने 17 साल की लडक़ी पर चाकू से 60-70 वार किए।

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गांव कुदवारी में एक 24 साल का सनकी आशिक शिवकुमार चौधरी सोमवार दोपहर को एक नाबलिग लडक़ी के घर पहुंचा। उस समय लडक़ी घर में अकेली थी। शिवकुमार ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और उसपर चाकू से 60 से 70 वार किए। उसकी आंखे फोड़ दीं और पेट की आंतडिय़ां को बाहर निकाल दिया।



लडक़ी की चीख-पुकार सुकर जब पड़ोसी गेट तोडक़र घर के अंदर घुसे तो उसे खून से लथपथ पाया। वहीं आरोपी लडक़ी के सामने खड़ा था। लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वह 10 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था।

बताया जा रहा है कि वह लडक़ी से एकतरफा प्यार करता था और तीन महीने पहले उसने लडक़ी के साथ अश्लील हरकत की थी। उसे पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
WP-GROUP

लोग दरवाजा पीटते रहे पर उसने नहीं खोला दरवाजा
मृतक लडक़ी के रिश्तेदारों का कहना है कि शिवकुमार हाथ में चाकू लेकर लडक़ी के घर में घुसा और दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया। लोग उससे दरवाजा खोलने की मिन्नते करते रहे लेकिन आरोपी शिवकुमार ने दरवाजा नहीं खोला। अंदर से पीडि़ता के चीखने की आवाजें आती रहीं। मगर अफसोस की कोई उसे बचा नहीं पाया।

जेल से छूटते ही रची साजिश
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने जेल से छूटते के बाद ही लडक़ी की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए उसने चाइना चाकू को ऑनलाइन मंगाया था। उसने तीन-चार दिन लडक़ी के घर की रेकी भी की थी। सोमवार दोपहर को लडक़ी के माता-पिता जब घर पर नहीं थे तो वह मौका पाकर उसके घर में घुस गया और उसपर हमला कर दिया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: नाबालिग से गैंगरेप के बाद ‘निर्भया’ जैसी हैवानियत…2 आरोपी गिरफ्तार…

Back to top button
close