देश -विदेशसियासतस्लाइडर
दीपक विस्पुते आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक बने

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक का दायित्व दीपक विस्पुते को सौंपा गया है। नागपुर में आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक हुई। संघ के देश भर से आए 14 सौ प्रतिनिधियों ने निर्वाचन की प्रक्रिया में भाग लिया है। पूर्व में श्री विस्पुते कई वर्षों से छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रचारक एवं मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक रहे हैं।
वे मूलत: जबलपुर के रहने वाले है। आरएसएस के सह सर कार्यवाह की सूची में मुकुंद सीआर एवं मनमोहन वैद्य को शामिल किया गया है। इस तरह से अब संघ में 6 सह सर कार्यवाह होंगे।