वायरल

सरकारी दफ्तर में लगा ये बोर्ड…बरबस खींच रहा लोगों का ध्यान…देखें क्या लिखा है आखिर यहां…

तेलंगाना के करीमनगर में एक सरकारी दफ्तर में घुसते ही I Am Uncorrupted यानि मैं ईमानदार हूं लिखा हुआ बोर्ड मिलता है. दरअसल, यह दफ्तर एडिशनल डिवीजनल इंजीनियर (एडीई) पोदेती अशोक का है।



वह तेलंगाना के करीमनगर में स्थिति नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के विभाग में काम करते हैं। उन्होंने अपने दफ्तर में यह बोर्ड इसलिए लगवाया है क्योंकि रोजाना बहुत से लोग अपना काम करवाने के लिए उन्हें रिश्वत देने आते हैं, जिससे वह अब काफी परेशान हो गए हैं।
WP-GROUP

चमकदार लाल रंग के बोर्ड पर तेलुगु में नेनु लंचम थेसुकोनू (मैं रिश्वत नहीं लेता हूं) लिखा है और उसके नीचे अंग्रेजी में लिखा है मैं अनकर्प्टेड हूं द हिंदू के अनुसार, अशोक ने यह बोर्ड लगभग 40 दिन पहले लगाया था और हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

यह भी देखें : 

VIDEO रायपुर: ट्रक में भरकर 30 भैंसों को ले जाया जा रहा था गोंदिया…वाहन एक्सीडेंट होने पर खुला राज…

Back to top button
close