वायरल

छत्तीसगढ़ : सडक़ हादसे में 9वीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत…

भिलाई। शहर के नंदनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सडक़ दुर्घटना मे 9वीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंच कर आरोपी टैक्टर चालक को वाहन सहित हिरासत मे लेकर थाना लाये।



स्कूली छात्र की अस्पताल में मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक स्कूल जा रहा था सायकल का पीछे चक्का में बोल्डर पडऩे से सायकल ट्रैक्टर के पिछले चक्के में आ गया।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

ये है दुनिया का ऐसा पेड़…जहां लगते हैं 40 प्रकार के फल…और कीमत इतनी कि…

Back to top button
close