यूथवायरल

काम हो जाने के बाद ‘स्लीपिंग मोड’ में लैपटॉप रख सो गया इंजीनियर… हुआ जोरदार ‘ब्लास्ट’…फ्लैट में लगी भीषण आग…खुद घिर गया लपटों से तब खुली नींद…उसके बाद…

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की रीवर हाईट्स सोसायटी में लैपटॉप में लगी आग पूरे फ्लैट में फैल गई। फ्लैट में सो रहे नेटवर्किंग इंजीनियर ने बालकनी से निकलकर दो पिलर के बीच खड़े होकर शोर मचाया। जिसके बाद गार्ड ने दमकल विभाग को सूचना दी।

दमकल कर्मियों ने रस्सी से नीचे उतारकर इंजीनियर की जान बचाई और आग पर काबू पाया। रीवर हाईट्स सोसायटी में पत्नी के साथ किराए के फ्लैट में रहने वाले राहुल सिंह नोएडा सेक्टर-62 स्थित नेटवर्किंग बेस्ड एक कंपनी में इंजीनियर हैं।



मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि राहुल सोमवार रात नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर थे। कंपनी से आने के बाद वह फ्लैट पर आकर लैपटॉप पर काम करने लगे।

काम खत्म होने पर लैपटॉप शट डाउन करने की बजाय स्लीपिंग मोड में लगाकर सो गए। सुबह को टीचर पत्नी स्कूल चली गईं, जबकि राहुल सोते रहे। इसी बीच अचानक लैपटॉप में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे फ्लैट में फैल गई।
WP-GROUP

आग की लपटों से घिरने पर इंजीनियर की नींद खुली। सीएफओ का कहना है कि समझदारी दिखाते हुए इंजीनियर बालकनी के बाहर निकले और दो पिलर के बीच में खड़े होकर शोर मचा दिया।

सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों ने दमकल को सूचित कर आग बुझाने के उपकरणों से आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद दमकल की गाड़ी पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने रस्सी से इंजीनियर को नीचे उतारकर उसकी जान बचाई और आग पर काबू लिया। लेकिन तब तक फ्लैट में रखा सामान पूरी तरह जल चुका था।

यह भी देखें : 

बड़ी खबर: धान खरीदी में नया ट्वीस्ट…रकबा कम करने गांव-गांव घूमेंगे सरकारी अधिकारी…SDM से लेकर पटवारी तक को दिया गया टारगेट…बाड़ी…मकान…या अन्य फसल…जाने पूरा मामला…

Back to top button
close