वायरल

लो कर लो बात…! अब शादी करने के लिए करना होगा ये कोर्स… सरकार मुफ्त में करवाएगी पढ़ाई…बताए जाएंगे सफल विवाह के सीक्रेट्स…फेल हुए तो जिंदगी भर रहना पड़ेगा कुंवारा…और…

शादी का लड्डू जो खाएं वो पछताएं और जो न खाएं वो भी पछताएं कहावत आज भी बेहद पॉपुलर है। लेकिन क्या हो जब इस शादी का कोर्स शुरू हो जाए? इस कोर्स में एक सफल शादी के सीक्रेट्स बताए जाएं?

जी हां, एशिया का एक देश प्री-वेडिंग कोर्स शुरू करने के बारे में सोच रहा है, जिसमें कपल्स को शादी के बाद होने वाले बदलावों के बारे में एजुकेट किया जाएगा।



ये कोर्स साउथ-ईस्ट एशिया के देश इंडोनेशिया में शुरू होने जा रहा है. इस प्री-वेडिंग कोर्स में शादी करने जा रहे कपल्स को सेहत का ध्यान रखने, बीमारियों से बचने और बच्चों की केयर के टिप्स की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे ये कपल्स एक सफल शादी की शुरुआत कर सके।

जकार्ता पोस्ट के मुताबिक, ये कोर्स साल 2020 में शुरू होगा, जो कि बिल्कुल मुफ्त में कराया जाएगा. इस कोर्स को इंडोनेशिया की ह्यूमन डेवलेपमेंट एंड कल्चर अफेयर्स और मिनिस्ट्री ऑफ रिलिजऩ एंड मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ने मिलकर तैयार किया है।
WP-GROUP

रिलिजन अफेयर्स के एक ऑफिसर ने बताया, सभी के दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि अगर कपल्स इस कोर्स में फेल हुए तो क्या? तो इसका साफ जवाब ये है कि जो कपल्स इस कोर्स में फेल होंगे वो शादी नहीं कर सकते।

ये कोर्स तीन महीने का होगा और अगर कोई भी कपल इस कोर्स में फेल हो जाता है तो उन दोनों को इंडोनेशिया की सरकार शादी करने का अधिकार नहीं देगी।

यह भी देखें : 

बुटीक के नाम पर चल रहा था SEX रैकेट….4 गिरफ्तार…

Back to top button
close