वायरल

टाइट जींस पहनकर गाड़ी चलाने की गलती बिल्कुल ना करें…सिर्फ इसी वजह से मरते-मरते बचा ये युवक…

टाइट जींस पहनकर लंबे समय तक कार चलाना बेहद नुकसानदेह साबित हो सकता है. दिल्ली के 30 वर्षीय युवक को टाइट जींस पहन कर लॉन्ग ड्राइव करना भारी पड़ गया. थोड़ी ही देर में उसे जानलेवा बीमारी हो गई.

दरअसल, दिल्ली में रहने वाले 30 वर्षीय सौरभ शर्मा यूं तो घूमने के काफी शौकीन हैं लेकिन जींस पहनकर लॉन्ग ड्राइव करने से उनको ऐसी दिक्कत हो गई कि काफी मशक्कत और डॉक्टरों की सूझबूझ के से उनकी जान बच पाई.



पिछले 12 अक्टूबर को कई घंटे टाइट जींस पहनकर कार चलाने की वजह से अचानक उनके पैरों का खून रुक गया, जिससे उन्हें पलमोनरी एंबॉलिज्म नामक बीमारी हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि यह बीमारी जानलेवा हो सकती है.

सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नवीन भामरी ने बताया कि अगर सौरभ सही समय पर हॉस्पिटल ना पहुंच पाता तो शायद उसकी जान बचना भी मुश्किल था.
WP-GROUP

वहीं जानलेवा बीमारी से बच कर आए सौरभ अब युवाओं को एक सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि अगर आप टाइट जींस पहनते है तो आपको बेहद सावधान रहने की ज़रूरत है. और लॉन्ग ड्राइव तो बिलकुल ना करें.

यह भी देखें : 

खबर पढक़र आप भी यही कहेंगे…करीना कपूर से तो बिल्कुल नहीं थी ऐसी उम्मीद…

Back to top button
close