क्राइमवायरल

SEX रैकेट का भंडाफोड़ : अलग-अलग मकानों से हो रहा था ये घिनौना काम…पकडऩे पुलिस ने बुना ऐसा जाल कि

मध्यप्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। देह व्यापार के आरोप में पुलिस ने चार महिला और चार युवकों को भी गिरफ्तार किया है। देह व्यापार का यह पूरा धंधा सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के जरिए चलाया जा रहा था।

दरअसल उज्जैन पुलिस के क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि महाकाल की नगरी में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. ऐसे में क्राइम ब्रांच ने एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर सेक्स रैकेट चलाने वालों से संपर्क करने को कहा।



सेक्स रैकेट चलाने वाली महिलाओं ने जब लडक़ी की तस्वीर वॉट्सऐप पर भेजकर पसंद करने को कहा तो पुलिसकर्मी ने हामी भर दी। लडक़ी के मौके पर आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूरे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया।

देह व्यापार में शामिल महिला की निशानदेही पर पुलिस ने उज्जैन के शंकरपुर इलाके में जब छापा मारा तो पता चला कि इसमें शामिल लोग अलग-अलग मकानों से सेक्स रैकेट चलाने का काम करते थे और लडक़ी पंसद आने पर उसे सीधे ग्राहक तक पहुंचा देते थे।
WP-GROUP

पुलिस जब शंकरपुर के एक मकान में छापा मारने पहुंची तो वहां चार महिलाएं और चार युवक भी आपत्तिजनक हालत में मिले जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : मृतका की अस्थि लेने श्मशान घाट गए थे परिजन…अचानक राख के बीच मिली वो चीज…अब….

Back to top button
close